
जिला कलेक्टर ने किया डिस्कॉम ऑफिस का निरीक्षण
अनुपस्थित मिलने पर अधीक्षण अभियंता को कारण बताओ नोटिस
जैसलमेर, 23 मई। जिला कलेक्टर प्रताप सिंह ने गुरुवार सुबह जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड, डिस्कॉम के जिला कार्यालय का ओचक निरीक्षण किया। इस दौरान अनुपस्थित पाए जाने पर निगम के अधीक्षण अभियंता को कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
जिले में पड़ रही भीषण गर्मी में नियमित बिजली आपूर्ति के लिए डिस्कॉम के इंतजामों को परखने को जिला कलेक्टर सिंह गुरुवार सुबह निगम के ऑफिस औचक निरीक्षण को पहुंचे। इस दौरान निगम के अधीक्षण अभियंता अनुपस्थित मिले। इस पर जिला कलेक्टर ने उन्हें कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
उल्लेखनीय है कि जिले में वर्तमान में भीषण गर्मी का दौर चल रहा है और हिटवेव का रेड अलर्ट भी जारी किया हुआ है। ऐसे में आमजन को राहत पहुंचाने को पानी और बिजली की अबाध आपूर्ति राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
जिला कलेक्टर ने दिन में किसी प्रकार की बिजली कटौती नही करने के सरकार के निर्देशों की पालना करने को कहा है। साथ ही निर्देशो की पालना नही करने वाले अधिकारियॉ के खिलाफ सख्त कार्यवाही की हिदायत दी