जीवन में कभी भी किसी भी कठिनाई से बचना नहीं चाहिए : डॉ . पीसी गुप्ता
शिवानी जैन एडवोकेट की रिपोर्ट

जीवन में कभी भी किसी भी कठिनाई से बचना नहीं चाहिए : डॉ . पीसी गुप्ता
श्री वार्ष्णेय महाविद्यालय अलीगढ़ के शिक्षक शिक्षा विभाग में बी.एड. के प्रशिक्षुओं का विद्यार्थी परिषद शपथ ग्रहण समारोह , पुरस्कार वितरण एवं सांस्कृतिक समागम समारोह का आयोजन महाविद्यालय प्रांगण में स्थित शेखर सरफि सभागार में किया गया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डा . पी . सी . गुप्ता , प्रमुख समाजसेवी एवं विशिष्ट अतिथि डा . संगीता गुप्ता , शिक्षाविद एवं कला विशेषज्ञ रहे । अतिथियों का शॉल ओढाकर तथा बुके देकर स्वागत किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य प्रो . अरुण कुमार गुप्ता ने की । कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती को माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया । विविध मनोरंजक , ज्ञानवर्धक कार्यक्रम बी.एड. प्रशिक्षणार्थियों द्वारा प्रस्तुत किए गए । डॉ . पी.सी. गुप्ता जी ने अपने जीवन में आने वाली कठिनाइयों का उदाहरण देते हुए विद्यार्थियों को समझाया कि जीवन में कभी भी किसी भी कठिनाई से बचना नहीं चाहिए बल्कि उसका दृढ़ता से सामना करना चाहिए । प्राचार्य प्रोफेसर गुप्ता ने महाभारत में कौरवों और पांडवों की शिक्षा का अंतर बताते हुए जीवन में शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला । अतिथियों तथा प्राचार्य को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया । इस अवसर पर उप प्राचार्य प्रो . ब्रजेश कुमार , विभागाध्यक्ष प्रो . शशि बाला त्रिवेदी , डा . अनिल कुमार वार्ष्णेय , प्रो . रोली अग्रवाल , डा . रवेन्द्र राजपूत , प्रो . सुधा राजपूत , जन सम्पर्क अधिकारी डा . हरेन्द्र गोड , जन सूचना अधिकारी डा . अतुल अरोरा , डा . सचिन सिंदूरिया , डा . अभय कुमार सिंह , डा . मनोज कुमार , पवन कुमार सिंह , दीपक कुमार शर्मा , प्रभाकर मिश्रा सहित बी . एड . प्रथम एवं द्वितीय वर्ष के सभी प्रशिक्षणार्थी उपस्थित रहे ।