
सर्मिष्ठा नाग-कोलकाता-जोड़ाबागान से 8.50 लाख नकदी समेत पकड़ा गया युवक
आरोपी को थाने में ले जाया गया है. उसके पास से बरामद राशि की सूचना आयकर विभाग और चुनाव आयोग को दे दी गई है. पुलिस का मानना है कि यह हवाला का रकम हो सकता है. पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में चुनाव का समय नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे यहां बेहिसाबी रकम का अवैध लेन-देन बढ़ता जा रहा है. इसी कड़ी में उत्तर कोलकाता के जोड़ाबागान इलाके में जोड़ाबागान क्रॉसिंग के पास से पुलिस ने 8.50 लाख रुपए बेहिसाबी रकम के साथ लखन दास नामक युवक को हिरासत में लिया है. उससे पूछताछ की जा रही है. इसके पास यह रकम कहां से आया, इस बारे में उसने कोई सटीक जानकारी नहीं दे पाया है. इसके बाद आरोपी को थाने में ले जाया गया है. उसके पास से बरामद राशि की सूचना आयकर विभाग और चुनाव आयोग को दे दी गई है. पुलिस का मानना है कि यह हवाला का रकम हो सकता है.