
भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी जी के बलिदान दिवस पर आज झांसी के मऊरानीपुर में उनके चित्र पर माल्यर्पण करते हुए पुष्पांजलि अर्पित करते हुए दर्जनों कांग्रेसियों ने भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
इस अवसर पर उत्तर प्रदेश किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिव नारायण सिंह परिहार ने उनको याद करते हुए कहा 21वीं सदी के आधुनिक भारत के स्वप्नदृष्टा, भारतीय सूचना क्रांति के जनक, पंचायतीराज सशक्तिकरण के सूत्रधार, एवं शांति व सद्भाव के पुरोधा, पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न राजीव गाँधी जी के बलिदान दिवस पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि।भारत को एक सुदृढ़ एवं सशक्त राष्ट्र बनाने में उनके उल्लेखनीय योगदान को सदैव याद किया जाएगा। इस मौके पर जितेंद्र बर्मा इंजीनियर जगदीश आर्य रामदास बाबू गोविंद दास प्यारेलाल बेधड़क रामकुमार हनीफ मलिक सुरेंद्र श्रीवास सतीश पल्लेदार हिमांशु वर्मा रविंद्र श्रीवास संजय राजपूत जगदीश विनोद राजपूत विनोद अहिरवार नानू श्रीवास कपिल सोनी इंद्रपाल सहित दर्जनों कांग्रेसी उपस्थित रहे।
संवाददाता मुकेश कुशवाहा