A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरेउत्तर प्रदेशप्रताप गढ़

सपा प्रत्याशी के पक्ष में कांती सिंह पटेल व विधायक राम सिंह पटेल ने किया सघन जनसम्पर्क

सपा प्रत्याशी के पक्ष में कांती सिंह पटेल व विधायक राम सिंह पटेल ने किया सघन जनसम्पर्क

प्रतापगढ़। इंडिया गठबंधन के समाजवादी पार्टी प्रत्याशी डाॅ. एसपी सिंह पटेल के समर्थन में रविवार को पट्टी विधायक रामसिंह पटेल ने सघन जनसम्पर्क किया। उन्होंने पट्टी ब्लाक सुधेमऊ, नादी, बसौली, कंजा में सपा के द्वारा समाजवाद और राष्ट्र के निर्माण में दिए जा रहे योगदान पर प्रकाश डाला। उन्होंने प्रतापगढ़ से डाॅ. एसपी सिंह पटेल को लोगों से विकास के लिए भारी मतों से विजयी बनाने का भी आह्वान किया। इस मौके पर आरके भीम, पप्पू, प्रमोद पटेल, कैलाश सिंह, जगत लाल पटेल, राजकुमार सरोज, पुष्कर पटेल, इन्द्रजीत, शरद गुप्ता, अमरजीत, शिवधारी यादव, कृष्ण पाल, अशोक प्रजापति, रामअभिलाष पटेल, राजबहादुर, कलीम, आशीष आदि रहे। वहीं इंडिया गठबंधन के सपा प्रत्याशी डाॅ एसपी सिंह पटेल के समर्थन में पूर्व एमएलसी कांती सिंह पटेल ने चिलबिला, प्रतापगढ़ शहर में लोगों से मुलाकात कर सहयोग मांगा। प्रत्याशी डाॅ पटेल के निर्वाचन अभिकर्ता सुशील कुमार ने प्रतापगढ़ सदर के विभिन्न गांवों में जन सम्पर्क कर सपा की जीत का आह्वान किया। रानीगंज विधानसभा क्षेत्र के देल्हूपुर, पृथ्वीगंज, गम्भीरपुर, धाहिपुर आदि जगह रविवार को हर्षित पटेल के संयोजन में इंडिया गठबंधन चैपाल में भारी जन समर्थन दिखा। इस मौके पर राजू पटेल, कौशलेन्द्र विश्वकर्मा, अजीत सिंह, हकीम, सगीर, केके मौर्य, इकरार अहमद, रईस आदि रहे।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!