
जर्जर सड़क से छत्तरगाछ बसारत नगर के ग्रामीण परेशान, निर्माण कराने की मांग
किशनगंज) पोठिया प्रखंड अंतर्गत छत्तरगाछ वार्ड संख्या 04 के बसारत नगर से खानका मज़ार एवं इस्लामपुर सीमा तक जोड़ने वाली सड़क काफी जर्जर हो चुकी है। ग्रामीण वर्षो से जर्जर सड़क से परेशान हैं। इसके बावजूद जिम्मेदार अधिकारी व जनप्रतिनिधि इस में सुधार को लेकर उदासीन बने हुए हैं। इस सड़क के अंतिम छोर सीमा पर से खानका की सड़क कमोबेश ठीक है।
बसारत नगर के ग्रामीणों का कहना है कि लगभग 18 वर्ष पुराने सड़क के जर्जर होने के कारण आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। खासकर बरसात होने पर इस सड़क से होकर गुजरने में गिरने की संभावना बनी रहती है। जर्ज़र रास्ते के कारण एम्बुलेंस आने मे काफी असुविधा होती है दोपहिया वाहन चालकों को गिरकर चोटिल होना नियति बनी हुई है। इस सड़क में गड्ढों और गिट्टी के अलावा कुछ भी नजर नहीं आता है. जबकि इस मार्ग पर छत्तरगाछ से बंगाल इस्लामपुर जाने के वजह से किसानों व लोगों का आना-जाना लगा रहता है। मुहर्रम के पर्व के वक्त कई गाँव के खिलाड़ी अखाडा के साथ एकत्रित होकर इसी रास्ते से गुजरते हुए छत्तरगाछ कर्बला मैदान जाते है| बसारत नगर के ग्रामीण मोहम्मद अब्बास,मोहम्मद नईम, वसीम अकरम, अहमद, मुजफ्फर शम्स तबरेज, नजीमुद्दिन,आदि ने कहा इस जर्ज़र सड़क को लेकर कई बार स्थानीय जनप्रतिनिधियों को शिकायत की परन्तु आश्वासन के शिवा अन्य कोई कार्य नहीं किया गया|
इस बदहाल सड़क को देखकर ग्रामीणों की शिकायतों पर स्थानीय छत्तरगाछ मुखिया अबुल कासिम ने उक्त सड़क को जल्द दुरूस्त कराने का आश्वासन दिया है उन्होंने कहा है के बसारत नगर के सड़क को मरम्मत हेतु लिया गया है जल्द बनवाया जायगा। सड़क की स्थिति काफी बदतर बन गई है। वहीं लगभग 18 वर्ष से अधिक समय बीतने के बाद भी सड़क जर्ज़र पड़ा हुआ है। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से इस जर्ज़र सड़क की मांग करते हुए अविलंब उक्त सड़क का निर्माण करवाने की मांग की है।