
उत्तर 24 परगना के दमदम के छाताकल के मेला बागान इलाके में शनिवार दोपहर लगी भीषण आग ने सैकड़ों परिवार का आशियाना छीन लिया. उत्तर चौबीस परगना के दमदम के छाताकल के मेला बागान इलाके में शनिवार दोपहर लगी भीषण आग ने सैकड़ों परिवार का आशियाना छीन लिया. उनके सामने रात गुजारने की भी समस्या आ गयी है. करीब एक सौ तीस परिवार बेघर हो गये हैं. आग में उनका सबकुछ जलकर खाक हो गया. आग की घटना में अब तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन वहां स्थित खटाल की दर्जनों गाय-भैंस जलकर मर गयी हैं.