झाबुआ

खेड़ापति हनुमान मंदिर पर शुरू हुआ शिव महापुराण का आयोजन।

पूरे नगर में निकाली गई भव्य कलश यात्रा

 

अमित पाटीदार/सारंगी

अति प्राचीन चमत्कारी मंदिर खेंडापति हनुमान मंदिर प्रांगण पर सात दिवसीय संगीत मय शिव महापुराण कथा का आयोजन नगर वासियों के संयोग से रखा गया है शिव महा पुराण कथा पंडित श्री मंयक श्याम सुन्दर शर्मा के मुखारविंद से

Related Articles

कथा श्रवण करवाई जा रही है बैंड बाजे के साथ नगर में भव्य कलश यात्रा निकाली गई मुख्य जजमान गेंदालाल मालवीय अपने सिर पर शिव महापुराण रख कर चल रहे थे कलश यात्रा में महिलाएं, पुरूष एवं बच्चे बैंड की धुन पर नृत्य करते हुए चल रहे थे इस यात्रा का नगर में हर घर-घर से फूलों की वर्षा कर स्वागत किया गया कलश यात्रा खेड़ापति हनुमान मंदिर पर पहुंची वहां पर भी फूलों की वर्षा कर स्वागत किया गया कलश यात्रा के बात पंडित श्री मंयक श्याम सुन्दर शर्मा महाराज ने व्यास पीठ पर विराजित होकर वीदी विधान से पूजन कर शिव महापुराण कथा प्रारंभ की कथा श्रवण करने के लिए शिव भक्त मंदिर प्रांगण में पहुंच कर बड़े ही शांत मंन से कथा श्रवण कर रहे हे

शिव महापुराण कथा 15 मई से 21 मई तक प्रातह 11 से शांम 4 बजे तक चलेगी उसके बाद महा आरती कर महाप्रसादी का वितरण किया जाएगा

शिव महापुराण कथा आयोजक समिति ने नगर के सभी शिव भक्तों से अनुरोध किया है आयोजन में पधार कर कथा श्रवण कर धर्म लाभ लेवे एवं अपने जीवन को धन्य बनावे

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!