जिला जेल मंडला में विधिक साक्षरता शिविर संपन्न
मंडला मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार जिला जेल मंडला में विधिक साक्षरता शिविर हुई संपन्न

मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर निर्देशानुसार एस के जोशी प्रधान जिला न्यायाधीश अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार एस प्रवीण कुमार सिन्हा जिला न्यायाधीश अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के मार्गदर्शन में जिला जेल मंडला में जेल निरीक्षण एवं विधिक जागरूकता शिविर कार्यक्रम का आयोजन किया गया शिविर में बृजेश गोयल पंचम जिला न्यायाधीश जय स्टॉप जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कर्मचारी गण एवं बंदीजन उपस्थित रहे बृजेश गोयल जिला न्यायाधीश मंडला ने जेल में निरुद्ध व्यक्तियों को समान रूप से न्याय मिल सके इसलिए बंदियों के अधिकार विधिक सहायता एवं सलाह योजना प्लीबार गेनिंग दांडिक मामलों का समझौते के आधार पर अंतिम निरकरण हेतु एक अनुबंध है जो पीड़ित पक्ष एवं अभियुक्त के मध्य वापसी समझौते आधार पर होता है प्लीबार गेनिंग प्रक्रिया द्वारा असमनीय अपराधों का निवारण जा सकता है साथ ही बंदियों को नशा मुक्ति के संबंध में बताया की जेल में बिताए गए समय में उनके द्वारा समस्त प्रकार के नाहाओ का सेवन नहीं किया जात अतः उन्हें रिहा होने के पश्चात भी नशाओं का त्याग करना चाहिए तथा प्रत्येक बंदी भाई को अपने कारावास की अवधि में बदले की भावना त्यागकर एक सकारात्मक सोच रखते हुए सजा पूरी करनी चाहिए जिससे जेल में अनमोचन उपरांत वह समाज में बेहतर जीवन जीसके जानकारी प्रदान की