
✨ भराड़ा जागरा 2024 ✨
💫 यह मेला हर वर्ष ज्येष्ठ मास की संक्रांति के अवसर पर भराड़ा में आयोजित किया जाता है।।
✨ इस अवसर पर पूरे कुमारसैन क्षेत्र के आराध्य तथा अधिष्ठाता देवता श्री कोटेश्वर महादेव जी अपनी छड़ी ( जगुंठ )के रूप में मढोली से सभी कुमारसैन वासियों को दर्शन और आशीर्वाद देने के लिए पहुंचते हैं।।
✨इस अवसर पर दिन भर लोग आपस में मिल जुलकर मेले का आनंद उठाते हैं ।। शाम के समय कोटेश्वर महादेव जी के समक्ष नाटी भी डाली जाती है ।।
✨तत्पश्चात देवता जी कुमारसैन मुख्य बाज़ार से होते हुए अपने मंदिर मढोली की ओर प्रस्थान करते हैं और इसी के साथ मेले का समापन होता है ।।
❤️ जय श्री कोटेश्वर महादेव ❤️