
अवैध रूप से हो रही सेप्टिक टैंक की सफाई
शहर में सेप्टिक टैंक की सफाई के लिए निजी ठेकेदार अवैध रूप से सक्रिय हैं । बिजली के खंभों या दीवारों पर ‘ सीवर टैंक सफाई के लिए संपर्क करें ‘ संबंधी विज्ञापन लगाकर ये खेल धड़ल्ले से चल रहा है । ये ठेकेदार मानव मल को नालों में फेंक रहे हैं । ये इसको विधिवत रूप से निस्तारित करने के लिए नगर निगम के प्लांट में जा नहीं सकते । क्योंकि नगर निगम में इनका पंजीकरण है । नगर निगम की ओर से इन पर अंकुश नहीं लगाया जा पा रहा है । यह व्यवस्था न बनने से नगर निगम की आय भी प्रभावित हो रही है । नगर निगम की ओर से पूर्व में आदेश जारी किए गए थे कि सेप्टिक टैंक साफ करने वाले निजी ठेकेदार पहले नगर निगम में पंजीकरण कराएं । इसके बाद वे टैंक को खाली करने के लिए अधिकृत हो सकेंगे । नालों में बहाया गया मल नदियों में मिलकर जल को दूषित करता है । अपर नगर आयुक्त राकेश कुमार यादव ने बताया पूर्व में भी कुछ ठेकेदारों ने नगर निगम में संपर्क कर पंजीकरण कराया है । कुछ लोग अवैध तरीके से टैंक को साफ कर रहे हैं तो इनके विरुद्ध अभियान चलाकर कार्रवाई की जाएगी ।