
‘ हरदुआगंज क्षेत्र में ढाबे का ताला तोड़कर एक लाख कीमत का लोहा ले गए चोर
थाना व कस्बा हरदुआगंज क्षेत्र के साधु आश्रम चौकी अंतर्गत गांव बरौठा के निकट बंद ढाबे के कमरों का ताला तोड़कर चोर एक लाख कीमत का लोहा चोरी कर ले गए । बरौठा मील के निकट रामघाट पर प्रमोद कुमार का फौजी ढाबा संचालित है । प्रमोद कुमार ने बताया कि ढाबा पिछले सप्ताह से बंद चल रहा है । शुक्रवार की रात अज्ञात चोर ढाबे के कमरों का ताला तोड़कर उसमें रखे छह लोहे का गाटर , चारा काटने की मशीन और अन्य सामान ले गए । पुलिस ने जांच करने की बात कहते हुए मुकदमा पंजीकृत नहीं किया है ।