A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedउत्तर प्रदेशबरेली
व्यापारियों ने कलीनगर गौशाला में पहुंचकर की पशुओं की सेवा।

पीलीभीत। पंचायत कलीनगर में स्थित कान्हा गौ संरक्षण केंद्र में पीलीभीत से आए मैनी कलेक्शन, भारत विकास परिषद एवं व्यापार मंडल बरेली के पदाधिकारी एवं सदस्यों ने गौवंशों को फूल माला पहनाकर पूजा की।
फिर उनको गुड, हरा चारा व दाना चोकर खिलाया। सभी सदस्यों ने गौशाला में गौवंश की स्थिति को देखकर गौशाला प्रभारी एवं गौ सेवकों की कार्यशैली की सराहना की।
इस दौरान नगर पंचायत कलीनगर चैयरमैन प्रतिनिधि राजेश भारती, सभासदपति जयदेव पासवान, डॉक्टर बंगाली बाबू, डॉ महेश चंद्र वर्मा, डॉ दिनेश, अनिल मैनी, शशि मैनी, राघवेंद्र मिश्रा, डॉ अनिल सक्सेना, सौरभ सक्सेना, सुधीर चौधरी, वी के कपूर, अनूप सहगल एवं गौशाला प्रभारी रविंद्र भारती को संरक्षक अवधेश भारती, अभिषेक यादव, जयपाल यादव, रामऔतार यादव आदि मौजूद रहे