किया गया। इनकी कर्मनिष्ठा को अभिहित करते प्राधिकार
पत्र में सांगठनिक सुदृढ़ता का गुरुतर दायित्व संवहन
करने की जिम्मेदारी दी गई।
पूर्व में जिला संयोजक के पद पर कार्यरत रहे डॉक्टर परमेश्वर दयाल “पुष्कर” को जिला अध्यक्ष पद पर नियुक्त कर जिले का पद प्रभार सौंपा सोपा गया। अनवरत चार दशक से अविराम लेखनी के संवाहक डॉ० परमेश्वर दयाल “पुष्कर” को जनपद सोनभद्र का अध्यक्ष बनाए जाने पर ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की जनपद इकाई एवं तहसील इकाई के अध्यक्ष व पदाधिकारियों सहित अन्य सभी सदस्यों ने हार्दिक बधाई देते हुए शुभकामनाएं दी है।