कटनी – आपदा प्रबंधन बैठक के दौरान कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव द्वारा अतिवर्षा, बाढ़ एवं रोड में दुर्घटनाग्रस्त होकर मृत होने वाले पशुओं को तकनीकी रूप से डिस्पोजल करने के निर्देश दिए।
निर्देशों के पालन में उपसंचालक पशुपालन एवं डेयरी विभाग डॉ. आर के सोनी ने जिले के सभी पशु चिकित्सा अधिकारियों को संबंधित नगर निगम, नगर पंचायत एवं ग्राम पंचायत से समन्वय करते हुये स्थान चिन्हित कर मृत पशुओं को तकनीकी रूप से डिस्पोजल करने की कृत कार्यवाही से सूचित करने के निर्देश दिये हैं।
इसी क्रम में उपसंचालक डॉ. सोनी ने नगर निगम के एमएसडब्ल्यू प्लांट पहुंचकर मृत पशुओं के व्यवस्थित व वैज्ञानिक सम्मत निष्पादन प्रक्रिया व व्यवस्थाओं का जायजा लिया।