A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorized

आचार संहिता की आड़ में अंधाधुंध अवैध मिट्टी खनन जारी, अधिकारी हो रहे मालामाल

आचार संहिता की आड़ में अंधाधुंध अवैध मिट्टी खनन जारी, अधिकारी हो रहे मालामाल

 

 

राठ—— वर्तमान में राठ के आस पास के क्षेत्र में मिट्टी का खनन अवैध रूप से बेखौफ जारी है। रात दिन चलने वाले बिना नम्बर के ट्रैक्टर और ट्रक इतनी तेज गति से चलते हैं कि अक्सर दुर्घटनाएं हो ही जाती हैं। परंतु इनको रोकने वाला इस समय कोई नहीं है।

Related Articles

गौरतलब है कि इस समय क्षेत्र में आर्थिक अपराध अपने चरम पर है, चाहे वह लकड़ी की कटान हो अथवा मौरंग और अब तो कई महीनो से अवैध मिट्टी का खनन सभी को भा रहा है। क्योंकि इससे संबंधित सभी विभाग और बिना संबंध के भी जबरन वसूली करने वाले विभाग भी सेटिंग गेटिंग के चलते इनको पूर्ण छूट दिए हुए हैं।

हालत यह है कि रात दिन मिट्टी से लदे वाहन पूरे नगर क्षेत्र में बेतरतीब और तेज रफ्तार से दौड़ते हैं। जिससे कि दुर्घटनाएं भी हो जाती हैं और दुर्घटनाओं का अंदेशा तो हमेशा ही बना रहता है। परंतु इसकी ओर सेटिंग का गेटिंग में लिप्त अधिकारी और विभाग की कौन कहे, जनप्रतिनिधि भी उदासीन हैं।हालत अब बद से बत्तर हो चुके हैं। अब जबकि इन सब अवैध कार्यों में लिप्त वाहन अपने-अपने पंजीकरण की नंबर प्लेट भी निकाल कर अलग रख दिए हैं, कि कोई दुर्घटना होने पर वाहन को भगा ले जाया जाए और कोई शिकायत भी ना हो पाए और अगर शिकायत हो भी जाती है तो वाहन को पहचानना भी एक समस्या बन जाती है। जिस भाँति लुटेरे-चोरों को पुलिस सीसीटीवी कैमरा में खंगालती है, उस भाँति कभी इन दुर्घटनाग्रस्त वाहनों के पीछे नहीं पड़ती। अंततः पीड़ित परिजन रो- धो कर बैठ जाना ही अपनी समस्या की नियत मान बैठते हैं। अधिकारीगण से इसकी शिकायत की जाती है तो उन्हें यह समस्या भी अरुचिकर लगती है। फिलहाल तो समस्या को टालने का सबसे उचित बहन आसान चुनाव में अधिकारियों कर्मचारियों की व्यस्तता ही है।

 

 

नोट—— मिट्टी से भरे ट्रैक्टर ट्राली का फोटो

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!