कलेक्ट्रेट सभागार में लोकसभा सामान्य निर्वाचन के संबंध में की गई प्रेस वार्ता
वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज अंबेडकर नगर

कलेक्ट्रेट सभागार में लोकसभा सामान्य निर्वाचन के संबंध में की गई प्रेस वार्ता
अंबेडकर नगर। अंबेडकरनगर के कलेक्ट्रेट सभागार में जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ व अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पांडेय सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों प्रमुख राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित किया गया। उक्त बैठक के बाद पत्रकारों के साथ में बैठक किया गया। कलेक्ट्रेट सभागार में पत्रकारों के साथ वार्ता करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी जिला अधिकारी अविनाश सिंह ने बताया कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन के दौरान धारा 144 कड़ाई से लागू है। उन्होंने बताया कि जनपद अंबेडकर नगर में छठवें चरण में चुनाव संपन्न कराया जाएगा। जिसकी अधिसूचना 29 अप्रैल को जारी की जाएगी। इसके साथ ही झंडे की लंबाई साइज एक फिट और चौड़ाई 1/2 फिट, और छड़ी की साइज 3 फीट से अधिक न हो। तथा इसी प्रकार ध्वनि विस्तारक यंत्र के बारे में अवगत कराया गया कि यह इसकी सीमा 40 डेसीबल से अधिक न हो तथा रात्रि 10 बजे से सुबह 6 बजे तक इसका प्रयोग न किया जाए। चुनाव प्रचार के दौरान एक साथ 10 गाड़ियों से अधिक लेकर चलने की अनुमति नहीं है। एक गाड़ी में ड्राइवर सहित पांच लोग से अधिक नहीं बैठ सकते हैं। 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगजन व 85 वर्ष आयु पूर्ण कर चुके वृद्धि जनों के लिए घर से ही वोटिंग करने के विकल्प खुले हुए हैं। पुलिस अधीक्षक डॉक्टर कौस्तुभ ने बताया कि जनपद के 8 हजार शस्त्रों में से 40 प्रतिशत शस्त्र जमा कराए जा चुके हैं। आने वाले समय में शीघ्र ही उनको भी जमा कराया जाएगा।