Uncategorized

*नए केवी वीसीबी की हो गई स्थापना, अब सोमवार को नहीं होगी कटौती*

वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज अंबेडकर नगर

*नए केवी वीसीबी की हो गई स्थापना, अब सोमवार को नहीं होगी कटौती*

अंबेडकरनगर । अंबेडकर नगर के विद्युत वितरण खंड आलापुर से संबंध सब स्टेशन मकईया बसखारी के 5 फीडरों से 34 ग्राम सभाओं में रविवार को 12 घंटे तक बिजली गुल रही। सुबह 9 से रात 9 तक बिजली गुल रहने के दौरान ही 33/11 केवी उपकेंद्र पर गुणवत्तापरख एवं निर्बाध विद्युत आपूर्ति को ध्यान में रखते हुए पुराने 11 केवी वीसीबी को हटा दिया गया और नए 11 केवी वीसीबी की स्थापना कर दी गई। मिली जानकारी अनुसार रविवार और सोमवार को सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक 34 ग्रामसभाओं में बिजली कटौती का लक्ष्य रखा गया था। और दो दिनों के दौरान सब स्टेशन मकोईया में नए केवी वीसीबी लगाने की बात कही गई थी। लेकिन उपकेंद्र के जेई मुन्ना लाल यादव का प्रयास रंग लाया। उनके तरफ से कड़ी मशक्कत के जाने पर दो दिनों के कार्य को एक दिन में ही युद्ध स्तर पर निपटा दिया गया।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!