
हीरापुर रोड पर अज्ञात वाहन की टक्कर से वृद्धा की मौत
ग्रामीणों ने रास्ता रोक कर किया आंदोलन
चालीसगांव – हिरापुर रोड पर तहसील कृषि कार्यालय के सामने 72 वर्षीय वृद्धा पुष्पाबाई पितांबर ठाकुर 4 तारीख को रात 9 बजे के लगभग सड़क पार करते समय तेज रफ्तार से जा रही एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से उनकी मौत हो गई। क्षेत्र के नागरिकों ने 5 जुलाई को सड़क पर रास्ता रोको किया इसलिए दोनों तरफ यातायात को रोक दिया गया था। घटना की जानकारी मिलने पर शहर पुलिस इन्स्पेक्टर अमितकुमार मनेल और यातायात विभाग के अधिकारी और कर्मचारी घटनास्थल पर पहुंच गये। विधायक मंगेश चव्हाण के मध्यस्थ से इस क्षेत्र में सड़कों पर गतिरोधक लगाने का आश्वासीत करने के बाद नागरिकों ने रस्ता रोको को वापस ले लिया.