A2Z सभी खबर सभी जिले कीउत्तर प्रदेशसोनभद्र
खोया मोबाईल बरामद , पुलिस ने युवक को किया सुपुर्द

सोनभद्र। एस पी के निर्देशन में मोबाइल सेट की बरामदगी करने हेतु जनपद के समस्त थानों पर मोबाइल रिकवरी टीम गठित किया गया। ओबरा पुलिस टीम द्वारा कठिन परिश्रम करते हुये आवेदक संतोष कुमार पुत्र मदन प्रसाद निवासी डाला वार्ड नं0-4 डाला थाना चोपन जिनका मोबाइल फोन जो 02 वर्ष पूर्व गिर गयी थी का मल्टीमीडिया मोबाइल फोन को सफलता पूर्वक बरामद कर मोबाइल स्वामी को सुपुर्द किया गया। जिसपर मोबाइल स्वामी एवं आमजन द्वारा पुलिस टीम की कोटि-कोटि प्रशंसा की गयी ।