
जमानिया विधानसभा क्षेत्र के विख्यात चर्चित स्थान जिन्हें गंधक तालिका नाम से जाना जाता है
इस गंधुक तालिका में स्थित देवढी गांव में शशांक शेखर पब्लिक स्कूल देवढी जमानियां गजीपुर जहां पर दिनांक 5 मई 2024 दिन रविवार को जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल महामहिम मनोज सिन्हा जी दोपहर 1:00 बजे पधारे जिन्हें देखकर क्षेत्रीय लोगो के हृदय में चार चांद लग गए।
महामहिम मनोज सिन्हा जी Ý गाजीपुर के पूर्व सांसद भी रह चुके हैं ।
जिन्होंने अपने कार्यकाल में गाजीपुर से दिलदारनगर को एक अटूट बंधन रेलवे लाइन से जोड़ दिए साथ में एक नयी ट्रेन भी तौफा में दे दिए।
वर्ष 2019 के चुनावी घमासान वोटिंग में अफजाल अंसारी से हार का सामना करना पड़ा जिसके बाद गाजीपुर से सीधा जम्मू कश्मीर के लिए भेजा गया जहां पर उपराज्यपाल का स्थान चयन किया गया है
सिंन्हा जी को देवढी में आने पर लोगों की खुशी देखते हुए सिंन्हा जी के चेहरे पर लगातार मुस्कुराहट दिखाई दी।
सिन्हा जी ने बिते 10 वर्षों में हुए बदलाव को जनता के समक्ष रखें जिसमें भारत की अर्थव्यवस्था इंग्लैंड की अर्थव्यवस्था अपेक्षा बहुत बदलाव आया है।भारत विश्व गुरु बनकर पूरे विश्व में अपना पंचम सदा लहराता हुआ दिख रहा है।
विश्व में भारत ही एक ऐसा देश है जो चांद के दक्षिणी सतह पर उतरने में अपना कामयाबी हासिल किया है ।
महामहिम मनोज सिन्हा जी ने बताए कि -बीते 10 वर्षों में 25 करोड़ गरीबी रेखा से नीचे जी रहे परिवार को मध्य वर्ग में लाऐ गए हैं। जिसपर तालिया की गर्गराहक से पूरा के पूरा टेन्ट गूंज गया।
स्वास्थ्य में 49 करोड़ लोगों को मुफ्त इलाज तथा 4 करोड़ पक्के नए मकान निर्माण, व हर घर जल के माध्यम से 14 करोड़ परिवार के आंगन में जल मिल रहा है,11 करोड़ गैस सिलेंडर ,10 करोड़ शौचालय तथा 46 करोड़ लोगों को प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के माध्यम से ऋण दिया गया जिससे वह अपना स्वयं का व्यवसाय कर अपना भविष्य उज्जवल कर सकें ।
ऐसी योजनाएं विकसित भारत सरकार संकल्प यात्रा के एक छोटा सा नमूना है जो वर्ष 2047 में संपूर्ण भारत विकसित संकल्प यात्रा पूरा होने का संकल्प लिया गया है।
इस महासभा में उपस्थित विशेष लोग जिनमें -मानवेंद्र प्रताप सिंह (मानव जी )
मैंक संचालन -यमुना सिंह राठौड़ जी कर रहे थे ।तथा विजय मिश्रा (पूर्व मंत्री ),भानु प्रताप सिंह ( पूर्व जिला अध्यक्ष ) ,प्रो०डां-राधेश्याम सिंह ( ग्राम भारती महाविद्यालय रामगढ़ कैमूर बिहार) ,
ओम प्रकाश राय (महामंत्री भा.ज.पा) , राधेश्याम सिंह भूगोल विभागीयध्यक्ष ग्राम भारतीय महाविद्यालय रामगढ़ कैमुर बिहार के साथ, धुस्का ग्रामप्रधान _सुविद्र खरवार , असैचन्द्रपुर ग्रामप्रधान रविरंजन सिंह , दाउदपुर ग्राम प्रधान – राम प्यारे सिंह, व देव तुल्य जनता उपस्थित रहे