
पटवारी पर अभद्रता करने का पंचनामा सहित आरोप।
सागर,बीना खिमलासा। जिला सागर के खुरई तहसील, बीना विधान सभा के अंतर्गत आने वाले ग्राम भरछा गिरहनी में दामोदर प्रसाद सोनी के खेत पढ़ौसी भगवान सिंह ठाकुर द्वारा नरवाई जलाने से मैंड से लगी आवेदक की एक एकड़ गेहूं की खड़ी फसल जल जाने की रिपोर्ट थाना खिमलासा में की थी। जांच करने के बाद आवेदक द्वारा पंचनामा की पावटी फोटो मांगने पर पटवारी भरोसी द्वारा अभद्र भाषा का स्तेमाल पीड़ित पक्ष से किया। कहा कि तुं कौन होता है फोटो कापी मांगने बाला।इसके साथ आवेदक ने आरोप लगाया है। कि पटवारी भरोसी ने मौके का पंचनामा बदल कर फर्जी पंचनामा तहसील में प्रस्तुत किया है जो कि नियम विरुद्ध एवं गलत है। आवेदक ने जिसकी शिकायत एसडीएम,कलेक्टर तथा मुख्यमंत्री मोहन यादव मध्यप्रदेश शासन से भी की है।घटना को एक माह हो जाने पर भी न्याय नहीं मिल सका।फरियादी एक माह से अधिकारियों के चक्कर काटने को मजबूर