
चौकड़ी भाकर महादेव झरना में अमावस्या को भारी मेला प्राचीन प्रकार पर स्थित झरने में महादेव जी का गुफा में मंदिर है जहां पर हर वर्ष फागुन में मेला भरा जाता है इस जगह पर बड़ी संख्या में दुकान लगी हुई है और आसपास क्षेत्र के क्षेत्र के लोग मेले में भाग ले रहे हैं महिला बच्चों के साथ खरीदारी व्यवस्था है पुलिस ने सुचारु व्यवस्था बनाई रखी है प्रेस रिपोर्टर भंवरलाल रॉयल ने बताया कि इस मेले में पूर्व सरपंच उमेद सिंह खोज पंकज रॉयल में मेले में उचित व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग किया