
कटनी न्यूज – कनिष्ठ अभियंता कार्यालय अमाडी कटनी द्वारा समस्त बकाया बिजली उपभोक्ताओं को सूचित किया जाता है कि वह अपने घरेलू बिजली बिल का भुगतान समय से करें एवं जिन भुगतान को कार्यालय द्वारा नोटिस जारी की गई है वह तत्काल ऑफिस जाकर अपने बिजली बिल का भुगतान समय से करें ! यदि उपभोक्ताओं के द्वारा भुगतान न होने की स्थिति पर आपका विद्युत कनेक्शन विच्छेद कर दिया जाएगा एवं विद्युत सप्लाई बंद कर दी जाएगी जिससे होने वाली असुविधा के लिए आप स्वयं जवाबदार होंगे ! उपभोक्ता अपने बिजली बिल का बकाया राशि का भुगतान ऑफिस जाकर कर सकते है या अपने नजदीक के एमपी ऑनलाइन सेंटर, सीएससी सेंटर जा कर कर सकते है या यूपीआई के माध्यम से भी कर सकते है !
कनिष्ठ अभियंता अमाडी द्वारा बताया गया की ग्राम बसाडी गोपालपुर कांटी मुहास बरछेका अमाडी मझगवां बिजोरी पठरा में वसूली का कार्य किया गया एवं जिन उपभोक्ताओं के बिजली बिल का जमा नहीं थे उनके कनेक्शन विच्छेद(सप्लाई बंद) का कार्य किया गया l
कनिष्ठ अभियंता अमाड़ी वितरण केंद्र के अधिकारी द्वारा लोगों से यह अपील भी की गई है कि मार्च का महीना है राजस्व वसूली का क्लोजिंग टाइम है उपभोक्ता समय पर बिल का भुगतान करें और असुविधा से बचे!