
*पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर*
🟥🟦🟥🟦
*पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर श्रीमती लक्ष्मी सिंह व अपर पुलिस आयुक्त मुख्यालय श्री बबलू कुमार के निर्देशन एवं डीसीपी महिला सुरक्षा श्री रवि शंकर निम व एडीसीपी महिला सुरक्षा सुश्री प्रीति यादव के नेतृत्व में इंण्डियन ऑयल र्काेपोरेशन लिमिटेड व चैलेंजर्स ग्रुप के सहयोग से एसीपी महिला सुरक्षा द्वारा कमिश्नरेट के विभिन्न थाना क्षेत्रों में स्थित स्कूलों में मिशन प्रतिभाग के द्वितीय चरण के अंतर्गत छात्र/छात्राओं को महिला सुरक्षा व उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया गया।*
🟥🟦🟥🟦
*पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर के अन्तर्गत शारदीय नवरात्र, 2023 के दौरान आयोजित मिशन प्रतिभाग के प्रथम चरण की सफलता के बाद झुग्गी झोपडियों/बस्तियों एवं स्कूलों में बच्चों/बच्चियों (आयु 12-18 वर्ष ) के लिए मिशन प्रतिभाग (भागीदारी) द्वितीय चरण शुरू किया।*
*इसी क्रम में आज दिनांक 02.05.2024 को अपर पुलिस उपायुक्त महिला सुरक्षा सुश्री प्रीति यादव व सहायक पुलिस आयुक्त तृतीय नोएडा सुश्री शैव्या गोयल द्वारा मिशन प्रतिभाग द्वितीय चरण के अंतर्गत महिला सुरक्षा टीम के साथ इंण्डियन ऑयल र्काेपोरेशन लिमिटेड व चैलेंजर्स ग्रुप के सहयोग से सेक्टर-39 क्षेत्र के अंतर्गत चेतराम शर्मा इण्टर कॉलेज, सदरपुर व थाना सेक्टर 49 क्षेत्र के अन्तर्गत केसीएस पब्लिक स्कूल, बरौला में महिलाओं एवं बच्चियों को एकत्र करते हुए उनसे वार्ता की गई। मिशन प्रतिभाग कार्यक्रम के दौरान मूल रूप से बच्चों को स्कूल के समय के बाद की गतिविधियों में शामिल करने और उन्हें पोस्को अधिनियम के तहत पीड़ित होने या अपराध करने से रोकने के लिए यह एक सामुदायिक सहभागिता कार्यक्रम है। विभिन्न संसाधन/संकाय के साथ-साथ साइबर, अग्निशमन और यातायात विभाग के साथ महिला सुरक्षा ईकाई के सहयोग से कला, शिल्प, नृत्य, नुक्कड नाटक, वृत्तचित्र प्रर्दशन, आत्मरक्षा, जीवन कौशल, तनाव प्रबन्धन, पोषण, प्राथमिक चिकित्सा और कानूनी जागरूकता एवं पोक्सो और घरेलू हिंसा से सम्बन्धित कार्यक्रम कर बच्चों को जागरूक किया गया।*
*प्रतिदिन यह कार्यक्रम अलग-अलग स्कूलों में किया जाता है जहां 5वीं से 12वीं तक के बच्चे विभिन्न गतिविधियों में भाग लेते हैं, बच्चे पुलिस कर्मियों के साथ स्वतंत्र रूप से जुड़ते हैं और विभाग के बारे में अपने सभी संदेह और डर को दूर करते हैं। उक्त कार्यक्रम के आयोजन से किसी भी विषम परिस्थिति में बच्चे निर्भीक होकर पुलिस से कैसे संपर्क करना यह सीखते है।*
*महिला सुरक्षा टीम द्वारा महिलाओं/बच्चों को जागरूक किया गया कि वह किसी भी प्रकार के अपराध को चुपचाप बर्दाश्त न करे व किसी भी प्रकार की समस्या होने पर तुरंत बताये और पुलिस से सम्पर्क करें जिससे अविलम्ब सहायता प्रदान की जा सके।*
*मीडिया सेल*
*पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर*