
कसया/कुशीनगर। सपहा रोड पर वाहनों की चेकिंग के दौरान एफएसटी की टीम ने मंगलवार को बाइक सवार को पांच लाख रुपये के साथ पकड़ा। वह रुपये का ब्योरा टीम के सामने प्रस्तुत नहीं कर सका।
लोकसभा चुनाव को लेकर एफएसटी कसया टीम के प्रभारी मजिस्ट्रेट मजरुल हक दरोगा विपिन सिंह, सिपाही कमलेश यादव, अतुल कुमार के साथ थाना क्षेत्र के सपहा रोड पर भरौली गांव के पास वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। उसी दौरान एक व्यक्ति दो पहिया वाहन से आ रहा था। जांच में इसके पास पांच लाख रुपये बरामद हुए। बाइक सवार ने अपना नाम सऊद अहमद पुत्र कुरैश अली निवासी वार्ड नंं. 14 संतगणीनाथ नगर नरायनपुर थाना कसया बताया। बरामद रुपये के बारे में बाइक सवार कोई जानकारी नहीं दे सका। विभागीय कार्रवाई करते हुए टीम ने रकम जब्त कर युवक को गिरफ्तार कर लिया।