जीवन यादव के नामंकन प्रक्रिया में पहुंचे खेसारी लाल यादव, उमड़ी भीड़।
समाजसेवी के रूप में है पहचान।

सीवान : लोकसभा चुनाव की रणभेरी में तमाम प्रत्याशी चुनावी मैदान में है। ऐसे ही एक निर्दलीय प्रत्याशी जीवन यादव के लिए प्रचार करने भोजपुरी कलाकार खेसारी लाल यादव समेत कई कलाकार पहुंचे। कलाकार को देखने के लिए हजार की संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी है। रोड शो के बाद जीवन यादव नामांकन पर्चा दाखिल किया। साथ ही जीवन यादव के नामांकन में समर्थन करने के लिए भोजपुरी कलाकार गोलू राजा भी पहुंचे है। रोड शो के पहले उन्होंने प्रस्तुति भी दी है।इसके साथ तमाम कलाकार पहुंचे जीवन यादव के रैली में और अपनी अंदाज में उनके पक्ष में मतदान करने की अपील किए।।
समाजसेवी के रूप में है पहचान।
वहीं अगर बात करे जीवन यादव की तो सीवान में उनकी छवि एक समाजसेवी के रूप में है। सीवान नगर परिषद के चुनाव में उन्होंने सेम्पी गुप्ता को समर्थन दिया था, इसमें वह अध्यक्ष पद के लिए चुनाव जीते थे। इसके साथ ही युवाओं और यादव समाज में इनकी काफी अच्छी पकड़ है।अब खेसारी जैसे कलाकार को अपने नामांकन में बुला कर वह युवा वर्ग को और यादव वर्ग को अपने पक्ष में पूरी तरह करने की कोशिश में लग गए है। उनके चुनाव लड़ने से सबसे ज्यादा नुकसान महागठबंधन को हो सकता है, ऐसी चर्चा भी खूब हो रही है।मालूम हो कि सीवान में छठे चरण में 25 मई को लोकसभा का चुनाव होना है। इसके लिए 6 मई तक नामांकन दाखिल किए जाएंगे। यहां से महागठबंधन ने पूर्व विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी को मौका दिया है तो वहीं एनडीए ने जीरादेई के पूर्व विधायक रमेश सिंह कुशवाहा की पत्नी विजय लक्ष्मी कुशवाहा पर भरोसा दिखाया है। इसके अलावा निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में सीवान के पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब भी मैदान में है। अब जीवन यादव भी इस दौड़ में शामिल होने जा रहे है।फिलहाल इनके नामांकन दाखिल से सीवान की लड़ाई में एक अलग ही दिलचस्प मोड़ लेते दिख रहा है अब देखना होगा कि चुनाव की जानता किसे अपना नेता मानती ये तो अब आने वाले समय बताएगें।।