A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorized
Trending

रामानुजन कॉन्वेंट हाई स्कूल का परीक्षा परिणाम हुआ घोषित 

प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को शील्ड रिजल्ट कार्ड एवं प्रशस्ति प्रमाण पत्र प्रदान कर किया सम्मानित 

रवि चक्रवती वंदे भारत न्यूज केवलारी 
सिवनी,केवलारी -रामानुजन कॉन्वेंट हाई स्कूल केवलारी का परीक्षा परिणाम दिनांक 30 4.24 को घोषित किया गया जिसमें विद्यालय के सभी छात्र तथा अभिभावक शामिल हुए उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अधिवक्ता श्री पवन यादव जी एवं पत्रकार श्री प्रवीण दुबे जी तथा अन्य अतिथियो की गरिमा मई उपस्थित रही कार्यक्रम के प्रारंभ में आमंत्रित अतिथियों के द्वारा मां सरस्वती का पूजन अर्चन किया गया तत्पश्चात श्री पवन यादव जी प्रवीण दुबे जी एवं संस्था के प्रधानाचार्य चतुरेंद्र सिंह जी के द्वारा छात्रों तथा अभिभावकों को संबोधित किया गया उसमें विशेष रूप से मोबाइल से छात्र छात्राओं को दूर रहने के लिए प्रेरित किया गया
  तत्पश्चात कक्षा में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को शील्ड रिजल्ट कार्ड एवं प्रशस्ति प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया
 कक्षाओं में स्थान लाने वाले छात्रों की सूची इस प्रकार जिससे कक्षा दसवीं में प्रियांशी पटले 88.2 प्रथम सुरभि बघेल 83.8 द्वितीय स्थान एवं आकांक्षा जांघेल ने 83 तृतीय  कक्षा नौवीं में भूमिका श्रीवात्री 96.20 वैशाली लोहड़ी 93 अदित जंघेला 93 कक्षा आठवीं में प्रतिज्ञा नागवंशी 92.66 मोइना ताम्रकार 92.16 सुरुचि बघेल 89.5 कक्षा सातवीं से प्रियांशी सोनी 96.66 सृष्टि साहू 93.75 डाली सोनवानी 89.75 कक्षा छठवीं से जानवी नामदेव 88.91  आदित्य चंदेल 87.5 नैतिक चंदेल 84.58 कक्षा पांचवी से काव्या साहू 87.5 रिदित नामदेव 83 अनन्या भलावी 78 कक्षा चौथी से प्रभु दयाल नागवंशी 98.5 प्रिंश झरिया 98सौम्या प्रजापति 98 कक्षा तीसरी से दीक्षा डेहरिया 95.57 साक्षी ठाकुर 95.50 आरूशी यादव 95.25 कक्षा दूसरी में रिदीत जांघेल 98 दिव्यांश कोरी 97.25 संस्कृति वनवाले 97 कक्षा पहली यश नामदेव 98 गव्य नामदेव 97.2 5 यश धुर्वे 96 कक्षा के.जी.2.से आर्यन रजक 98.6 आरव सिंगरहा 97.6 प्रियांशी पंचेश्वर 96.6 कक्षा केजी प्रथम से दिव्यांशी चंदेल 98.33 सेजल राकेश 97 दीक्षा झरिया 95.33 कक्षा में प्रथम द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त किया जिसमें विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं श्री जयदीप दुबे जी श्री रंजीत डेहरिया जी श्रीमती वसुंधरा जगल जी श्रीमती राजकुमारी प्रजापति जी  ज्योति रजक जी रश्मि यादव जी  रिया विश्वकर्मा जी वंदना यादव जी अंजलि झरिया जी अंबालिका अवस्थी जी आदि शिक्षकों का विशेष योगदान रहा संस्था सभी के उज्जवल भविष्य की कामना करता है

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!