
मैहर जिले के खैरा गाँव मे फटी जिओ मोबाइल की बैटरी दो बच्चे झुलसे हाथ और चहेरे में आई गंभीर चोंट सतना जिला अस्पताल रेफर।
दोनों के हाथ की उंगलियां ब्लास्ट में उडी, आयी गंभीर चोट, 10 वर्षीय शुभम साहू और उमेश साहू हुए घायल, शासकीय स्कूल धतुरा में पढ़ते है छात्र, मोबाईल की बैटरी निकाल अलग से निकाल कर क्लिप में चार्ज में लगाते समय हुआ विस्फोट। खैरा गाँव के रहने वाले है घायल छात्र।