
‘ 30 लाख से शुरुआत ; RBI का डंडा चला तो संस्थापक के एक दिन में ही डूबे 10 हजार करोड़ , पढ़ें पूरी कहानी
आरबीआई की कार्रवाई के बाद कोटक महिंद्रा को गुरुवार के दिन मार्केट कैप के लिहाज झटका लगा । शेयरों में गिरावट से बैंक के संस्थापक उदय कोटक को एक ही दिन में करीब 10 हजार करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति का नुकसान उठाना पड़ा है । आइए जानते हैं कोटक महिंद्रा बैंक पर आरबीआई की कार्रवाई और उसके निवेशकों को हुए नुकसान की पूरी कहानी ? गुजरात के एक कारोबारी ने साल 1985 में दोस्तों और परिवारवालों से 30 लाख रुपये जुटाकर एक निवेश कंपनी की शुरुआत । आगे की यात्रा में देश और दुनिया के बड़े – बड़े निवेशक के साथ उनकी साझेदारी हुई और एक दिन नींव पड़ी कोटक महिंद्रा बैंक की । गुजरात के जिस कारोबारी की हम बात कर रहे हैं वे हैं उदय । एशिया का सबसे अमीर बैंकर बनने के लिए उदय कोटक ने दशकों की मेहनत से कोटक महिंद्रा बैंक लिमिटेड खड़ा किया , पर अब उनका बैंक गलत कारणों से चर्चा में है । बुधवार को आरबीआई ने बैंक के खिलाफ कार्रवाई की है ।