
‘ धनीपुर मंडी से मतदान केंद्रों पर पहुंची पोलिंग पार्टियां फोटो 1049 मतदान केंद्र व 2121 बूथों पर होगा मतदान – तपती धूप में रवाना हुईं
दूसरे चरण का मतदान कराने के लिए गुरुवार को पोलिंग पार्टियां धनीपुर मंडी से रवाना की गईं । दोपहर 3 बजे तक रवानगी जारी रही । शाम पांच बजे तक पोलिंग बूथों पर पहुंच कर मतदान कार्मिकों ने पीठासीन अधिकारियों को रिपोर्ट । कई बूथों पर शाम पांच बजे तक भी मतदान कार्मिक नहीं पहुंचे थे । ऐसे कार्मिकों से कंट्रो ल रूम संपर्क कर रहा था । लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत शुक्रवार को अलीगढ़ की पांच विधानसभाओं में मतदान होगा । मतदान कराने के लिए छह हजार कार्मिक तैनात किए गए हैं । जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्देश जारी किए गए हैं कि बूथ पर पहुंचने के बाद सरकारी सुविधाओं को भी स्वीकार करेंगे । किसी राजनीतिक दल व व्यक्ति विशेष की कोई वस्तु या सुविधा नहीं लेंगे । धनीपुर मंडी से गुरुवार को पोलिंग पार्टियों को सुबह छह बजे से रवाना करने काम शुरू हो गया था । मतदान कार्मिकों को सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ पोलिंग बूथ पर जाने निर्देश दिए गए थे । कई विधानसभाओं के सेक्टर मजिस्ट्रेट समय से नहीं पहुंचे थे । उनके नाम का बार – बार एनाउंसमेंट किया जा रहा था । अतरौली , बरौली , खैर विधानसभा के मतदान कार्मिक पहले रवाना किए गए । इसके बाद कोल व शहर विधानसभा के मतदान कार्मिकों को बूथ पर भेजा गया । ईवीएम से लेकर मतदान सामग्री जांच उपरांत कार्मिकों को दी गई । पोलिंग पार्टियों की रवानगी के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी विशाख जी , सीडीओ आकांक्षा राणा , एडीएम प्रशासन पंकज कुमार , एडीएम सिटी अमित भट्ट , एडीएम वित्त एवं राजस्व मीनू राणा मौजूद रहीं ।