
बेतिया:- बिहार:- से जहाँगीर अंसारी कि रिपोर्ट
आज 22/04/2024 को वाल्मीकिनगर लोकसभा बगहा 02 प्रखंड के चिउटहा थाना क्षेत्र के कदमहवा फील्ड में पहुँचे राष्ट्रीय जनता दल लोकसभा के उम्मीदवार दीपक यादव जी पहुंचे है
और लोगो से जन संपर्क बना रहे है। लोगो के समस्या को जानने का प्रयास कर रहे हैं और बगहा 02 के चमवलिया पंचायत के मुखिया युवा नेता राजद पुलिस जिला बगहा पप्पू यादव जी भी लोगो के बीच पहुंचे है। साथ ही तमाम नेता गण भी आए है।
सहयोगी रिपोटर राहुल गुप्ता