
कल से शुरू होगा हनुमान जयंती महोत्सव
अलीगढ़
अचल ताल स्थित प्राचीन सिद्धपीठ श्री गिलहराजजी मंदिर शनिवार से हनुमान जन्मोत्सव महोत्सव शुरू होगा । यह आयोजन महंत कौशलनाथ जी के सानिध्य में नौ दिन तक चलेगा । इस बीच विभिन्न तरह के कार्यक्रम का आयोजन इन नौ दिनों में किया जायेगा । महंत जी ने बताया कि महाबली हनुमान जन्मोत्सव पर कार्यक्रम 20 अप्रैल से 28 अप्रैल तक किए जाएंगे । 20 को अखंड रामायण पाठ के साथ शुरूआत की जाएगी । 21 रामायण के समापन के साथ प्रसाद वितरित किया जाएगा । 22 को विशाल शोभायात्रा निकलेगी , जिसके | बाद फूल बंगला , विशाल भंडारा , छप्पन भोग आयोजित किए जाएगा । कार्यक्रम का समापन 28 अप्रैल को विशाल भजन संध्या के साथ किया जाएगा । इस अवसर पर राज सक्सेना , विनोद ,अमलेश अग्रवाल , कृष्ण चंद्र शर्मा , अभिषेक पचौरी , गौरव अग्रवाल राधे राधे आदि का सहयोग रहेगा ।