तेतलखुटी में आयोजित श्री मद भागवत कथा के तृतीय दिवस पर भक्तों का उमड़ा जनसैलाब

गरियाबंद मैनपुर विकासखंड के धर्म नगरी ग्राम तेतलखुटी में समस्त ग्रामवासी द्वारा आयोजित श्री मद भागवत ज्ञान सप्ताह यज्ञ के तृतय दिवस में आचार्य श्री पंडित युवराज पांडे जी के मुखारविंद श्रीमद् भागवत कथा का रसपान करने भक्तों का जन सैलाब हजारों की संख्या में जुड़ा हुआ था। पंडाल के चारों ओर हरिराम के नाम गूंज रहे थे। सभी भक्त भगवान की भक्ति में ली हो गए। श्री युवराज पांडे जी के मुखारविंद से श्रीमद् भागवत कथा अमृत का रसपान करने हेतु आसपास क्षेत्र एवं दूर से भी श्रद्धालु कथा का रसपान करने पहुंचे हुए थे। साथी बिंद्रा नवागढ़ के विधायक माननीय श्री जनक ध्रुव भी श्रीमद् भागवत कथा का रसपान करने पहुंचे श्री जनक ध्रुव जी आचार्य युवराज पांडे जी के चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लिया एवं भगवान के शरण में माथा टेक क्षेत्र के सुख शांति हेतु कामना किए। श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान सप्ताह आयोजक समस्त ग्राम वासियों द्वारा कथा में पहुंचे भक्तजन श्रद्धालु के लिए प्रसाद के रूप में विशाल भंडारा की व्यवस्था रखी गई है। इस धाम यज्ञ के मुख्य यजमान श्री तपेश्वर ठाकुर एवं उनकी धर्मपत्नी नंद कुमारी ठाकुर जी हैं।