
कौशिक नाग-कोलकाता-पश्चिम बंगाल में वीडियोकॉल रिसीव करते ही बुरी तरह फंसा शख्स, सीबीआई अफसर बन साइबर ठगों ने वसूल लिए 36 लाख रुपये पश्चिम बंगाल में वीडियोकॉल रिसीव करते ही एक शख्स बुरी तरह फंस गया. सीबीआई अफसर बनकर साइबर ठगों ने उससे 36 लाख रुपये वसूल लिए. पुलिस ने कार्रवाई कर साइबर ठग को अरेस्ट कर लिया है. पुलिस की तरफ से सोशल मीडिया से लेकर विभिन्न माध्यमों से समाज में जागरूकता फैलाने के बावजूद जरा सी लापरवाही के कारण एक व्यक्ति सेक्सटॉर्शन का शिकार बन गया. शातिर जालसाजों के झांसे में फंसकर उसने 36 लाख रुपये गंवा दिये. इस घटना के बाद पीड़ित की तरफ से लालबाजार के साइबर क्राइम थाने में शिकायत दर्ज कराने के बाद पुलिस ने कार्रवाई कर हरियाणा से गिरोह के प्रमुख आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गये आरोपी का नाम जाहिद अहमद (37 वर्ष) बताया गया है. आरोपी हरियाणा के मेवात जिले के अंतर्गत फिरोजपुर थानाक्षेत्र में स्थित झिरका गांव का निवासी बताया गया है. उसे स्थानीय अदालत में पेश करने के बाद ट्रांजिट रिमांड पर कोलकाता लाया जा रहा है.