A2Z सभी खबर सभी जिले कीउत्तर प्रदेशसिद्धार्थनगर 

सीमा पर तैयार कर नेपाल में भेजता था तमंचा

सिद्धार्थ नगर।

मोहाना थाना क्षेत्र के गोपीजोत में अवैध तमंचा बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ मामले में कुछ और बदमाश पुलिस की गिरफ्त में आ सकते हैं। क्योंकि पकड़ा गया बदमाश 30 से अधिक मुकदमें में जेल में बंद और कुछ मामलों में सजा काट रहे राजू इस्माइल और फिरोज बंजारा से कनेक्शन रहा है। उनके नेपाल में मूमेंट के बार में पुलिस की कुछ सुराग में मिले हैं। वहीं, फिरोज भी वांछित अपराधी है और नेपाल में होने के संकेत है। पुलिस सूत्रों की माने तो फिरोज ही ग्राहक भेजता था। हालांकि गिरोह से जुड़े अन्य लोगों का नाम सामने आने के बाद राजफाश होगा।

एसओजी और मोहाना पुलिस की संयुक्त टीम ने मंगलवार रात अवैध तमंचा बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते एक शातिर अपराधी को गोपीजोत गांव से दबोच लिया। इसमें एक शातिर बरामद पकड़ा गया। उसने अपना नाम असगर अली उर्फ किनकिन निवासी गोपीजोत थाना मोहाना बताया। पकड़े गए बदमाश के कब्जे से पुलिस ने पांच तमंचा और उसके बनाने का उपकरण बरामद किया। बदमाश की हिस्ट्री की जानकारी ली गई तो पता चला कि वर्ष 2000 से ही अपराध की दुनिया में सक्रिय हुआ। चोरी, गोवध सहित कुल 180 मुकदमें दर्ज हैं। बीच में पुलिस की सख्ती बढ़ी तो निष्क्रिय हो गया था। पुलिस की पकड़ ढीली हुई और निगाह कमजोर पड़ी तो गांव में ही बाग में असलहा बनाने का कार्य शुरू कर दिया था। इसके पकड़े जाने के बाद पुलिस इनके साथ कौन-कौन और जुड़े हुए हैं, इसके बारे में जानकारी ले रही है। पुलिस को उसके नेपाल में कुछ लोगों से संपर्क होने के इनपुट मिले हैं। जहां पर वह ऑर्डर मिलने पर तमंचा देता था। बाॅर्डर पर भी उसकी सक्रियता के बारे में जांच की जा रही है। पुलिस से जुड़े सूत्रों की माने तो कुछ और लोग जल्द ही हाथ लग सकते हैं।

अवैध असलहा बनाने की फैक्टरी के साथ पकड़े गए बदमाश के बारे में जानकारी ली जा रही है। उससे और कौन-कौन लोग जुड़े थे। हर बिंदुओं पर जांच की जा रही है, जो भी इसमें शामिल होंगे कार्रवाई की जाएगी।

 

-सुजीत कुमार राय, सीओ सदर

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!