A2Z सभी खबर सभी जिले कीउत्तर प्रदेशसिद्धार्थनगर 

डुमरियागंज के गोपाल बने आईएएस

औराताल। सिविल सेवा परीक्षा 2023 के घोषित परिणाम में डुमरियागंज तहसील के सेखुई गांव निवासी गोपाल कृष्ण वर्मा सफल घोषित हुए हैं। इस परीक्षा में गोपाल कृष्ण वर्मा तीसरे प्रयास में सफल हुए हैं।
गोपाल के पिता बृजभान वर्मा तहसील में प्राइवेट मुंशी का कार्य करते हैं। गोपाल कृष्ण वर्मा ने अपनी प्रारंभिक पढ़ाई सरस्वती विद्यालय बढ़नी से प्राप्त की तथा कक्षा 6 से 12 तक की पढ़ाई सरस्वती विद्या मंदिर बैदौला गढ़ से की थी। इसके बाद ग्रेजुएशन एमएलके डिग्री कॉलेज बलरामपुर से किया था। सिविल सेवा की तैयारी के लिए इन्होंने ध्येय कोचिंग सेंटर इलाहाबाद से पढ़ाई की थी। इसके बाद वह दिल्ली में रहकर तैयारी कर रहे थे। परिणाम आने के बाद उनके घर पर बधाई देने वालों की भीड़ लग गई।

मौके पर उनके पिता बृजभान वर्मा नहीं मिले लेकिन उनकी माताजी खुशी के मारे रोने लगी। इनके भाई सत्य पाल वर्मा ने बताया की बचपन से ही भाई की इच्छा आईएएस बनने की थी और कड़ी मेहनत के बल पर इसमें सफलता प्राप्त किया।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!