
रिपोर्ट समीर गुप्ता ब्यूरो चीफ: लोकसभा चुनाव में नतीजों को लेकर आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता सौरभ बहल ने कहा कि पंजाब में पार्टी का प्रदर्शन बहुत बढ़िया रहेगा और हम कम से कम दस सीटें जीतने वाले हैं। उन्होंने कहा कि ओपिनियन पोल पंजाब में आप को केवल तीन चार सीटें दे रहे हैं परन्तु हमारा मानना है कि चार जून को ओपिनियन पोल ग़लत साबित होंगे। बहल ने कहा कि निश्चित रूप से हमारा प्रदर्शन बहुत बढ़िया रहेगा और अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में पार्टी राष्ट्रीय स्तर पर भी बहुत बेहतर रिजल्ट लाएगी।