
*जावरा को जिला बनाने की मांग बहुत पुरानी , जावरा जिला बनना चाहिए -लोकसभा कांग्रेस उम्मीदवार दिलीप सिंह गुर्जर ने मीडिया से कहा *** जावरा को जिला बनाने की मांग बहुत पुरानी है निश्चित रूप से जावरा को जिला बनना चाहिए क्योंकि केंद्र एवं राज्य की विकास कार्यों की राशि जिला स्तर पर आती है और बड़ा जिला होने से विकास कार्य में विलंब होता है सरकार की अवधारणा भी रहती है कि छोटे-छोटे जिले हो । यह बात मंदसौर जावरा संसदीय क्षेत्र के कांग्रेस उम्मीदवार दिलीप सिंह गुर्जर ने कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन के बाद मीडिया से कहीं । श्री गुर्जर ने कहा कि भाजपा बाबा साहब अंबेडकर के संविधान को बदलना चाहती है लेकिन कांग्रेस ऐसा नहीं होने देगी । श्री गुर्जर ने आरोप लगाया कि भाजपा सांसद 10 साल तक लोगों के बीच नहीं गए और अब चुनाव के वक्त ताबड़तोड़ दौरे कर रहे हैं । श्री गुर्जर ने मीडिया से कहा कि चुनाव जीतने के बाद हम किसानों की समस्या पर ध्यान देंगे तथा जावरा विधानसभा क्षेत्र की उपेक्षा नहीं होने देंगे मैं जावरा सहित सभी आठ विधानसभा क्षेत्र को समान भाव से देख विकास कार्य कराऊंगा