
समीर वानखेड़े चंद्रपुर महाराष्ट्र: चंद्रपुर के जिलाधिकारी विनय गौड़ा ने सड़क दुर्घटना नियंत्रण की समीक्षा कर जिला सड़क सुरक्षा समिति एवं अन्य संबंधित विभागों को निर्देश दिये. बैठक में नगर निगम आयुक्त विपिन पालीवाल, प्रादेशिक परिवहन अधिकारी किरण मोरे, लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता सुनील कुम्भे, राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अभियंता श्री. बोबडे उपस्थित थे।
शहर के वरोरा नाका पर हर तरफ से आने वाले वाहनों की भीड़ के कारण दुर्घटना की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है. इसलिए इसे बार-बार एंटी-मॉइस्चर से पेंट करें। साथ ही सोलर ब्लिंकर और प्लास्टिक डेलीनेटर भी लगा रहे हैं। शहर से गुजरने वाली सड़कों पर गति नियंत्रण, गति अवरोधक, वाहन चालकों के लिए निर्देश आदि के सूचना बोर्ड स्पष्ट रूप से प्रदर्शित किये जायें। शहर के कई चौराहों पर ग्रीन सिग्नल खत्म होने से पहले ही दूसरी ओर से वाहन चालक वाहन चलाते नजर आते हैं। यह बेहद खतरनाक है और दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. इसलिए नागरिकों को भी यातायात नियमों का पालन करना चाहिए। साथ ही जिला कलक्टर ने अपील की कि यातायात नियंत्रण एवं दुर्घटनाओं को कम करने के संबंध में नागरिकों के कोई सुझाव हों तो वे जिला सड़क सुरक्षा समिति को प्रस्तुत करें।