
स्वान को पीट-पीटकर मार डालने का आरोप, मुकदमा दर्ज
जीव दया फाउंडेशन द्वारा सासनी गेट थाने में आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। सीसीटीवी में कैद पूरा घटनाक्रम होने पर जीव दया फाउंडेशन की आशा सिसोदिया की ओर से महेश उर्फ पहलवान लाला निवासी समनापाड़ा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। रिपोर्ट दर्ज कराने में अभिषेक, तनिष्क,गौरव, कल्पना,प्रियंका शर्मा, देवेश और श्रेयांश मौजूद रहे।
आरोप है कि खिरनी गेट में एक युवक स्वान पालता है। देर रात वह स्वान को लेकर घर की ओर जाते समय दूसरे स्वान पर उसने डंडे से हमला कर दिया। थोड़ी देर पश्चात दूसरे स्वान की मौत हो गई। आरोपी युवक नगर निगम कर्मी बताया गया है।