
अग्नि से सुरक्षा सुनिश्चित करें-एस एस पी
राष्ट्रीय अग्निशमन दिवस के उपलक्ष में एस एस पी संजीव सुमन ने दमकल कर्मियों से कहा कि अग्नि सुरक्षा सुनिश्चित कर हम राष्ट्र निर्माण में अपना अमूल्य योगदान दें।
अग्निशमन सुरक्षा सप्ताह 14 से 20 अप्रैल तक मनाया जा रहा है। इस अवसर पर ग्रामीणों को पोस्टर बैनर के जरिए अग्निशमन सुरक्षा की जानकारियां दी गई। सबसे पहले आग बुझाने के दौरान मुंबई में बलिदान देने वाले दमकल कर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। फ्लैग स्टिकर लगाकर आग लगने से होने वाली घटनाओं की रोकथाम व बचाव के उपाय बताए गए। मुख्य अग्निशमन अधिकारी ने जिला अधिकारी विशाख जी, एस एस पी संजीव सुमन एवं अन्य अधिकारियों को फ्लैग लगाए।