
डेंगू -मलेरिया के प्रति किया जागरूक
संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान के अंतर्गत जागरूकता रैली निकाली गई। जिसमें लोगों को डेंगू -मलेरिया से बचाव के उपाय बताए गए।
जिला मलेरिया अधिकारी डॉक्टर राहुल कुलश्रेष्ठ ने कहा कि अप्रशिक्षित चिकित्सकों से दवा नहीं लेनी चाहिए। आपातकालीन स्थिति में 108 नंबर पर एंबुलेंस को कॉल करने की सलाह दी गई। लू से बचाव की भी जानकारी दी गई।
इस अभियान के दौरान कूलर में लारवा की जांच भी स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा की गई।
मां सरस्वती शिक्षा समिति के प्रबंधक डॉ एच सी विपिन कुमार जैन ने कहा कि सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करें। पूरी बाजू के शर्ट पहने।
थिंक मानवाधिकार संगठन की एडवाइजरी बोर्ड मेंबर डॉ कंचन जैन, डॉ सीमा गुप्ता, डॉ संजीव शर्मा,डॉ एच सी आरके जैन, संरक्षक ज्ञानेंद्र चौधरी एडवोकेट, आलोक मित्तल एडवोकेट, जय भोले सेवा समिति की प्रदेश अध्यक्ष शिवानी जैन एडवोकेट,सार्क फाउंडेशन की तहसील प्रभारी डॉ एच सी अंजू लता जैन आदि ने कहा कि मच्छर भगाने वाली क्रीम या लोशन का इस्तेमाल करें। पानी को जमा न होने दे।ठंड लगना, सिर दर्द, गले में खराश, कमजोरी और जोडो़ं में दर्द आदि मलेरिया के गंभीर लक्षण हैं जिसका समय पर इलाज ज़रूरी होता है। तुरंत चिकित्सक से सलाह ले।