
नागपुर शहर मे सीमेंट रोड का निर्माण कार्य प्रारंभ होने वाला है। इसके चलते 9 मार्गो को बंद रखा जा सकता है। संबंधित मार्गो मे कार्य आरंभ करने का आदेश हो चुका है। इन मार्गो पर यातायात रोकने की अनुमति ली जा रही है । जानकारी अनुसार 12मी•से कम चौड़े मार्ग पूरी तरह बंद कर कार्य किया जायेगा। निर्माण कार्य के दौरान वैकल्पिक व्यवस्था की जा सकती है ।प्रभावित होने वाले मार्ग-नीरी रोड से आठ रास्ता चौक, न्यु स्नेहा नगर से खामला मालवीय नगर चौक, गोविंद नगर से स्टेट बैंक आर बीआई काॅलोनी जयप्रकाश नगर तक, वर्धारोड जयदुरगा टैवलस से आरबीआई कालोनी जयप्रकाश नगर तक, देवनगर चौक से विवेकानंद चौक वर्धारोड गजानन नगर। इसके अतिरिक्त तीन और मार्ग भी बाधित हो सकते है।