
*कुरावली/* तेज़ रफ्तार चार पहिया वाहन ने पीछे से बच्चे में मारी टक्कर, बच्चा गंभीर घायल। तहरीर लेकर पिता पहुंचा कुरावली थाने और कार्यवाही की मांग की।
मैनपुरी के थाना कुरावली क्षेत्र ग्राम अशोकपुर निवासी हमीद खां पुत्र वाजीलाल ने 15 अप्रैल दिन सोमवार को कुरावली थाने में शिकायत करते हुए बताया कि मेरा पुत्र नहीम मुझे खाना देने खेत पर आ रहा था तभी तेज रफ्तार वाहन ने लापरवाही से चलाते हुए पीछे से टक्कर मार दी। हमीद ने आंखो देखी बताते हुए आगे बताया कि गाड़ी का नंबर तो लिख लिया लेनिक गाड़ी रोकने में नाकामयाब रहे मौके से चालक टक्कर मार कर गाड़ी ले कर फरार हो गया। जिसकी शिकायती पत्र देते हुए कुरावली पुलिस हो सूचना दे दी गई हे।