A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरे

रीवा पुलिस ने पकडी चोरो की गैंग, चोरों से एक बुलेरों, 5 मोटर साइकिल , ज्वेलरी सहित लाखों की चोरी का किया पर्दाफाश

रीवा पुलिस ने पकडी चोरो की गैंग, चोरों से एक बुलेरों, 5 मोटर साइकिल , ज्वेलरी सहित लाखों की चोरी का किया पर्दाफाश।

*विवरणः-* पुलिस अधीक्षक रीवा विवेक सिंह ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनकर के निर्देशन में एवं नगर पुलिस अधीक्षक नवीन तिवारी के मार्गदर्शन में थाना कोतवाली पुलिस, साइबर सेल तथा शहर के कई थाने की पुलिस ने मिलकर संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक बुलेरों , सहित 5 मोटर साइकिल , ज्वेलरी सहित लाखों की चोरी का खुलासा किया है, पुलिस ने बताया की थाना कोतवाली अंतर्गत पचमठा स्कूल के दो माह पूर्व एक बुलेरों गाड़ी चोरी हो गई थी। जिसकी विवेचना हेतु वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन मे थाना कोतवाली एवं सायबर सेल की सयुक्त टीम गठित की गई थी। मुखविर् सूचना के आधार पर अकील उर्फ़ शकील पिता अहमद निवासी घोघर ,रोहन सिंह डोगरा निवासी नीम चौराहा बोदा बाग,समीर सौदागर निवासी मस्जिद के पास बिछिया एवं सुजीत गुप्ता निवासी रघुनाथपुर ,अंकित चौधरी निवासी रेरुआ सोहागी को पड़कर पूछताछ की गई तो आरोपियों के पास से थाना कोतवाली से चोरी गई बुलेरो गाड़ी, थाना कोतवाली अतंर्गत दो घरों से अलग-अलग चोरिया, थाना अमहिया के अंतर्गत पी.के स्कूल के पास की गई एक लाखो की चोरी जिनमें सोना चांदी एवं रीवा शहर के अलग-अलग समान , अमाहिया , चोरहटा क्षेत्र में की गई पांच मोटर साइकिलें आरोपियों से बरामद किया गया है, आरोपी समीर सौदागर के पास से एक देसी कट्टा एवं कारतूस भी जप्त किया गया है ,आरोपी अकील उर्फ़ शकील अपने साथियों के साथ मिलकर थाना रामपुर नैकिन अंतर्गत गड्डी पहाड़ मे एक लूट की घटना करित करना बताया है ,पांचो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

*जप्त मसरूका:-*

*1-* एक देसी कट्टा लोहे का एक जिंदा कारतूस कीमती 10 हजार

*2-* एक बुलेरो महिंद्रा कम्पनी कीमती 6 लाख।

*3-* अपाचे मोटर साइकिल 2 कीमती 1.5 लाख।

*4-* एक मोटर साइकिल पैशन ब्लैक कलर कीमती 50 हजार।

*5-* एक मोटर साइकिल सीडी डीलक्स कीमती 50 हजार।

*6-* बर्तन, पंखे , 25 हजार।

*7-* ताला तोड़ने प्रयुक्त छेनी ,सब्बल।

 

*गिरफ्तार आरोपीः-*

अकील उर्फ़ शकील पिता अहमद निवासी घोघर रोहन सिंह डोगरा निवासी नीम चौराहा बोदा बाग समीर सौदागर निवासी मस्जिद के पास बिछिया सुजीत गुप्ता निवासी रघुनाथपुर

अंकित चौधरी निवासी रेरुआ सोहागी।

*महत्वपूर्ण भूमिका:-*

निरीक्षक जेपी पटेल थाना प्रभारी कोतवाली,उप निरीक्षक मृगेंद्र सिंह , अरविन्द राठौर साइबर सेल, उप निरीक्षक एल.पी. बुनकर ,सहायक उप निरीक्षक महेंद्र त्रिपाठी, सहायक उप निरीक्षक धनेंद्र कुमार पांडे ,प्रधान आर. अरुणेंद्र सिंह ,आरक्षक जितेंद्र सेन थाना कोतवाली ,पीयूष मिश्रा थाना अमहिया ,प्र.आर. के.पी. चोरहटा,अरुण चौबे थाना विश्वविद्यालय।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!