A2Z सभी खबर सभी जिले कीछत्तीसगढ़रायगढ़
Trending

रामनवमी आयोजन समिति की अंतिम और निर्णायक बैठक संपन्न 17 अप्रैल को निकलेगी ऐतिहासिक श्री शोभा यात्रा

वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज़ । रायगढ़  14 अप्रैल 2024। श्री राम शोभा यात्रा की तैयारियों को अंतिम रूप देने और इस भव्य आयोजन हेतु सर्व समाज की सहभागिता को लेकर आज श्री राम नवमी आयोजन समिति के तत्वाधान में सर्व हिंदू समाज की बैठक संपन्न हुई उक्त बैठक प्रमुख में सर्व हिंदू समाज के सैंकड़ों रामभक्त शामिल हुए सभी रामभक्तों ने अपनी अपनी तैयारियों का ब्योरा दिया अभी तक जिन समितियों ने शोभा यात्रा हेतु पंजीयन कराया है उसमे प्रमुख रूप तियुरु समाज,पुलिस लाइन युवा समिति, अत्तरमुडा युवा समिति,पंजरी प्लांट युवा समिति,हंडी चौक युवा समिति,चक्रधर नगर चौक युवा समिति, चंद्रनाहु चंद्रा समाज,थवाईत बराई समाज,लक्ष्मी पर समिति,पटवा नामदेव समाज,कच्छवाहा समाज,बेस समाज,सर्व गुजराती समाज,साहू समाज, केंवट समाज,सिंधी समाज,स्वर्णकार समाज,वैष्णव समाज,कन्नौजिया यादव समाज,कुम्हार समाज,सारथी समाज,देवांगन समाज,मराठी समाज,सतनामी समाज,भट्ट समाज, युवा संकल्प,विप्र फाउंडेशन,इंदिरा नगर युवा समिति, क्षत्रिय राठौर समाज, कोतरा रोड युवा समिति, मलिदिपा बोईरदादर समिति,मारवाड़ी ब्राम्हण समाज, बेलादू ला युवा समिति,सोनकर पारा युवा समिति,नृत्य कला संस्थान,बजरंग पारा क्रांति क्लब,तुरीपारा युवा समिति,केलोविहार युवा समिति,कौहाकुंडा युवा समिति,उत्कल समाज,सर्व नाई समाज,पंखुड़ी ग्रुप, मित्थुमुडा युवा समिति,अखंड ब्राम्हण समाज,युवा संघ धांगर डीपा,माहेश्वरी समाज,माली समाज एवं अन्य समाज सम्मिलित होंगे इसके अलावा बहुत सारी समितियों ने अपना पंजीयन नही कराया है जो सीधे यात्रा में सम्मिलित होंगे।

इस वर्ष शोभा यात्रा में विशेष आकर्षण का केंद्र अयोध्या का राममंदिर विराजित श्री राम जी की झांकी,बाहुबली हनुमान,बाहुबली महादेव,विशेष आदिवासी नृत्य,अघोरी मां काली ग्रुप है इस वर्ष विशेष रूप से चार चौंक स्टेशन चौक,गौरीशंकर मंदिर चौक, हटरी चौक, हंडी चौक को विशेष रूप से सजाया जाएगा साथ ही राम नवमी आयोजन समिति ने रायगढ़ में निवासरत समस्त रामभक्तों को रामनवमी के दिन अपने अपने घर के बाहर दीप जलाने का आग्रह किया है

विदित हो की हर वर्ष करोड़ों हिन्दुओं के आस्था के प्रतीक मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम जी की भव्य शोभायात्रा श्री रामनवमी आयोजन समिति के तत्वाधान में सर्व हिंदू समाज द्वारा किया जाता रहा है इस वर्ष की शोभा यात्रा को भव्य और ऐतिहासिक बनाने के लिए समिति कार्यकर्ता एवं सर्व हिंदू समाज ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!