
अब मतगणना की तैयारियों में जुटे अफसर
अलीगढ़ । जिले में संपन्न हुए लोकसभा चुनाव के बाद अब अधिकारी चार जून को प्रस्तावित मतगणना की तैयारियों में जुट गए हैं । अफसरों ने ईवीएम व मतपत्रों से त्रुटिविहीन गणना किए जाने के तैयारी शुरू कर दी है । चक्रवार होने वाली गणना में सबसे पहले डाक मतपत्र व पोस्टल बैलेट की आरओ टेबल पर गिनती होगी । इसके बाद ईवीएम से गणना शुरू की जाएगी । उप जिला निर्वाचन अधिकारी पंकज कुमार ने बताया कि चुनाव आयोग की मंशा के अनुरूप निर्बाध , त्रुटिविहीन एवं शांतिपूर्वक ढंग से मतगणना को संपन्न कराना है ।