
पटरंगा पुलिस ने 6 वारंटियों को गिरफ्तार कर भेजा न्यायालय
मवई अयोध्या।पटरंगा पुलिस ने पेशी के दौरान न्यायालय में उपस्थित न होने पर 6 वारंटियों को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा है।पटरंगा थाना प्रभारी ओम प्रकाश ने बताया कि ग्राम सराय अहमद के राजकुमार पुत्र काशीराम,गेरोंढा के राम बरन ,ग्राम पालपुर के गौस मोहम्मद उर्फ अप्पू ,राहुल वर्मा,कोटवा के श्रीचंद ,अशरफपुर गंगरेला के राम प्रकाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार सभी वारंटियों को न्यायालय में पेश किया गया है। थाना मवई के ग्राम पूरे पठान मजरे बरौली के सीताराम के विरुद्ध न्यायालय में मारपीट व धमकी देने का मामला चल रहा था।