
जयपुर ग्रामीण
चौमूं के रेनवाल रोड़ स्थित डाकघर में नया आधार कार्ड व पुराने आधार कार्ड में संशोधन कार्य प्रारंभ हो गया है ।
भारतीय डाक विभाग की ओर 5 वर्ष से 7 वर्ष तक निःशुल्क व अन्य लोगों के लिए 100₹ शुल्क निर्धारित की गई है।
जयपुर देहात मंडल के डाक अधीक्षक जीडी गुप्ता ने बताया कि ग्रामीणों के लिए जयपुर देहात मंडल कार्यालय समय में आधार कार्ड इनरोलमेंट एवं अध्ययन के काउंटर शुरू किया है । पोस्ट मास्टर हरिशंकर ने बताया कि लोगों को सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से डाकघर में डेडीकेटेड स्टाफ लगाया गया है । जहां लोग कार्य दिवस में जाकर आधार कार्ड बनाने और अपडेट का कार्य करवा सकते हैं । चौमूं उपखंड के डाकघरों चौमूं, करणसर, कालाडेरा, गोविंदगढ़, रेनवाल में भी आधार कार्ड का कार्य किया जा रहा है।